Inflation in India: देश में बढ़ती महंगाई पर क्या सोचती है जनता? क्या जनता बढ़ती महंगाई पर सरकार के साथ है या विपक्ष के साथ या कांग्रेस के प्रदर्शन जनता की नज़र में एक राजनीति है. इन सभी सवालों का जवाब जानने आज तक पहुंचा जनता के बीच. विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में इस पर चर्चा भी हुई, महंगाई क्यों बढ़ी? अंतरराष्ट्रीय पटल पर इसके क्या कारण हैं? दूसरे मुल्कों की तुलना में हम महंगाई के पायदान पर कहां खड़े हैं? इन सवालों और इनके जवाबों से आम आदमी का सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है. देखें ये वीडियो.