scorecardresearch
 
Advertisement

RT-PCR हो रहे नाकाम तो क्या CT Scan ही सहारा? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

RT-PCR हो रहे नाकाम तो क्या CT Scan ही सहारा? देखें क्या बोले एक्सपर्ट

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड की शुरुआत में सीटी स्कैन करने का कोई फायदा नहीं. कई बार पैचेज आते हैं, लेकिन इलाज के साथ वो खत्म हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक सीटी से 300 एक्सरे के बराबर रेडिएशन होता है. इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन सवाल है कि जब RTPCR टेस्ट हो तो क्या सीटी स्कैन ही है सहारा है. देखें क्या बोले एक्सपर्ट्स की राय.

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Director Dr. Randeep Guleria has warned against going for repeated CT scans in mild COVID-19 cases. But when RT-PCR fails to detect virus, what are the other options. Watch what experts said.

Advertisement
Advertisement