scorecardresearch
 
Advertisement

IRCTC: 17 दिन के लंबे सफर पर श्री रामायण यात्रा ट्रेन रवाना, जान‍िए कोच की खूब‍ियां

IRCTC: 17 दिन के लंबे सफर पर श्री रामायण यात्रा ट्रेन रवाना, जान‍िए कोच की खूब‍ियां

भगवान राम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत 'श्री रामायण यात्रा' की शुरुआत कर दी है. पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए IRCTC ने 7 नवंबर के बाद एक और ट्रिप का फैसला किया है. श्री रामायण यात्रा की दूसरी ट्रिप 12 दिसंबर से शुरू होगी. यह यात्रा 17 दिनों की होगी और यात्रा के दौरान पर्यटक रामलला और हनुमानगढ़ी के साथ-साथ सीता जन्म स्थान और काशी विश्वनाथ के भी दिव्य दर्शन कर सकेंगे. इस यात्रा के लिए पहली ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर से शुरू हो गई है. जो पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी. इस टूरिस्ट ट्रेन की सभी सीटें पर्यटकों द्वारा आरक्षित कराई जा चुकी हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने एक बार फिर 12 नवंबर से नए ट्रिप का प्लान किया है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement