ईरान और इजराइल में जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार ने ईरान से 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला है, जिनमें 90 कश्मीरी हैं. इन छात्रों को पहले आर्मेनिया और फिर कतर के रास्ते दिल्ली लाया गया. एक छात्रा नरजिस ने कहा कि इंडिया ने बहुत हमारा ख्याल रखा, हमें अच्छा खाना खिलाया.