भारत और पाकिस्तान के बीच कथित सीजफायर को लेकर देश में राजनीतिक बहस छिड़ गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि सरकार ने पाकिस्तान पर भरोसा क्यों किया. भाजपा ने इसे सीजफायर न कहकर केवल ऑपरेशन का स्थगन बताया, जिसमें पार्टी प्रवक्ता ने कहा, "कोई सीज़फायर नहीं है...मैक्सिमॅम इसको कहा जा सकता, प्रोबेशन पर है," जबकि कांग्रेस ने पूछा कि यदि भारत मजबूत स्थिति में था तो पीओके क्यों नहीं लिया गया. देखें...