दिसंबर महीने की ये कैसी पहली तारीख है, जिसमें Mobile, TV recharge, Cylinder और Credit Card से लेकर कई चीजें महंगी हो गई. अब तो आपके लिए पैसा बचाना और खर्च करना दोनों ही मंहगा हो गया. बचपन में एक कहावत मशहूर हुआ करती थी कि, माचिस जलाना तो बच्चों का खेल है लेकिन मंहगाई के इस बारुद ने माचिस को भी सुलगा दिया. अब आपको रेस्ट्रां में खाना, Mobile पर बात करना और TV देखने के साथ अब घर पर माचिस की तिल्ली जलानी भी मंहगी होने वाली है. एक माचिस ही तो थी जो मंहगाई का अंधेरा आने पर भी लगातार अपनी कीमत को कंट्रोल करके आम जनता के साथ खड़ी होती थी, लेकिन मंहगाई की चिंगारी से ये माचिस भी आखिरकार हार गई. माचिस भी दिसंबर की पहली तारिख से दोगुनी दाम पर बिकने लगी. 1950 में 5 पैसे में बिकने वाली माचिस आखिर क्यूं आज 2 रुपए की हो गई है. जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.
On the 1st of December, from mobile to TV recharge, cylinder and credit cards became more expensive. This ammunition of inflation has also ignited the matchbox prices. From the 1st of December, Matchboxes will be sold for 2 rupees. How matchboxes have become of 2 rupees which were being sold for 1 rupee for the past 14 years. Watch.