भारत ने पाकिस्तान के सकर, नूर खान, सरगोधा और भोलारी सहित कई एयरबेसों पर हमले के बाद सेटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें तबाही के प्रमाण दिख रहे हैं; सरगोधा में पाकिस्तान के परमाणु भंडारण और नियंत्रण केंद्र भी स्थित हैं.