भारत ने पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम, ए-टैग्स गन और स्वाति वेपन लोकेटिंग रडार जैसे स्वदेशी उपकरण विकसित किए हैं. ये उपकरण भारत की रक्षा क्षमता को बढ़ाते हैं और देश को आधुनिक युद्ध के लिए तैयार करते हैं. एक ऐसा सिस्टम जो आत्मनिर्भर भारत का हथियार भी है और भरोसा भी है.