इस्लामाबाद में चीन और पाकिस्तान ने चाहे जो कहा हो लेकिन गोवा में शंगाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तान का जो हश्र हुआ वो काबिलेतारीफ है. मजबूत इरादों वाले देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को ये अहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि आतंक का साथ दोगे तो इसी तरह दोयम दरजे का बरताव झेलोगे.
Indian Foreign Minister S. Jaishankar left no stone unturned to make Bilawal Bhutto realize that if you support terrorism, you will face second-rate treatment in India. Watch this full report.