आत्मनिर्भर भारत के तहत अर्जुन मेन बैटल टैंक MK-1A को सेना में शामिल कर दिया गया है. अब ये नया टैंक देश की सेना को और भी ज्यादा मजबूत बनाएगा. दुनियाभर के तमाम उन्नत लड़ाकू टैंक या तो इसकी बराबरी पर है या फिर इससे कम हैं. बात वार की हो या रफ्तार की अर्जुन हर मामले में बेजोड़ है. भारत का आधुनिक अर्जुन को हंटर किलर भी कहा जाता है यानी की वो हथियार जो अपने दो अपने शिकार को खुद ही तलाश कर लेता है. बता दें कि अर्जुन टैंक को पहली बार सेना में वर्ष 2004 में शामिल किया गया था. बाकी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Sunday handed over to the Army the home made Arjun Main Battle Tank (MK-1A) in Chennai. Fifteen academic institutions, eight labs and several MSMEs were also involved in the project. The Indian Army received the first batch of Arjun tanks in 2004. The Mk-1A version has 14 major upgrades on the earlier version. Watch the video for more information