भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट (BECA) समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. मंगलवार को दोनों देशों के बीच 2+2 वार्ता संपन्न हुई. इस वार्ता में दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री मिले. बैठक के बाद दोनों देशों की ओर से साझा बयान जारी किया गया है. संयुक्त प्रेस वार्ता में चीन को कड़ा संदेश दिया गया है. अमेरिका भारत की इस दोस्ती से चीन परेशान है. दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग को लेकर भी बातचीत हुई है. देखिए वीडियो.
US Secretary of State Mike Pompeo and Defence Secretary Mark T Esper arrived in New Delhi on Monday for the third edition of the 2+2 ministerial dialogue between the United States and India. External Affairs Minister Jaishankar and Defence Minister Rajnath Singh will take part in the India-US 2+2 talks. Watch Video.