scorecardresearch
 
Advertisement

जल्द भारतीय सेना के हाथों में होगा ये खतरनाक वेपन, ज‍िसकी रूस से डील तय

जल्द भारतीय सेना के हाथों में होगा ये खतरनाक वेपन, ज‍िसकी रूस से डील तय

जमीनी हमले में भारतीय सेना की वीरता का कोई सानी नहीं, ये बात पूरी दुनिया जानती है लेकिन भारतीय सेना के जवानों के पास जो राइफल हैं उनकी तकनीक बदलते समय के साथ पुरानी हो गई है. भारतीय सेना पिछले काफी समय से ऐसी राइफल की तलाश कर रही थी, जो भविष्य में होने वाले युद्धों में भारत को रणनीतिक फायदा पहुंचा सके. ये तलाश रूस की AK 203 पर जाकर पूरी हुई है. ऑटोमैटिक क्लाशनिकोव सीरीज़ की 203 राइफल अबतक की सबसे एडवांस राइफल मानी जाती है. AK-47 इस सीरीज़ का सबसे बेसिक मॉडल रहा है, जिसका इस्तेमाल काफी समय से सेना करती आ रही है. इसके बाद AK-57, 74, 100 और 200 सीरीज भी आ चुकी हैं लेकिन इन सबमें सबसे खतरनाक AK-203 राइफल को ही माना जा रहा है. अब जल्द ही ये राइफल सेना के जवानों के हाथों में नजर आएंगी.

India and Russia signed a deal for the manufacturing of AK-203 assault rifles in India during a bilateral meeting between defence minister Rajnath Singh and his Russian counterpart Sergey Shoigu.

Advertisement
Advertisement