scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से निपटने के लिए जल्द शुरू होगा Vaccination, देखें Vaccine पर क्यों छिड़ा है विवाद

Corona से निपटने के लिए जल्द शुरू होगा Vaccination, देखें Vaccine पर क्यों छिड़ा है विवाद

नए साल की पहली खुशखबरी तो ये थी कोरोना से जूझते देश को दो-दो वैक्सीन का तोहफा मिल गया और दूसरी सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि वैक्सीन कब लगनी शुरु होगी इसकी तारीख भी आ गई है. अगर सबकुछ सरकार के प्लान के मुताबिक ही चला तो 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एलान कर दिया है कि वो वैक्सीन पर मुहर लगने के 10 दिन के भीतर टीकाकरण शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर अब तक देशभर में वैक्सीनेशन के कईयों ड्राय रन भी किए जा चुके हैं. यानि वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी कसरत हो चुकी है, अब फीता काटना ही बाकी है.

India’s covid-19 vaccination programme, the world’s largest, will be launched by 13 January. Health secretary Rajesh Bhushan on Tuesday said that the covid-19 vaccine will be rolled out within 10 days of receiving emergency-use authorization. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement