scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक अड्डा: भारत आई S-400 मिसाइल की पहली खेप, देखें कैसे करती है काम

आजतक अड्डा: भारत आई S-400 मिसाइल की पहली खेप, देखें कैसे करती है काम

भारत को रूस ने एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400 Air Defence Missile System) की पहली खेप भेज दी है. किसी भी तरह के हवाई हमलों से निपटने में सक्षम S-400 मिसाइल को पंजाब सेक्टर में तैनात किया गया है, जहां से चीन और पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब दिया जा सकेगा. सरकार से जुड़े सूत्रों ने आजतक बताया कि S-400 मिसाइल सिस्टम को पंजाब सेक्टर में तैनात किया गया है. इस पर देखें आजतक अड्डा.

Advertisement
Advertisement