रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी क्षेत्रों की आजाद घोषित किए जाने के बाद रूसी सेना गुरुवार को यूक्रेन पर एक सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने जा रही है. ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते पड़ने वाले ग्लोबल असर पर है. वहीं, अमेरिका ने अपने नाटो सहयोगियों के साथ यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई की निंदा की है. यह ऐसे समय में हुआ है जब माना जा रहा है कि करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिसे लेकर भारत की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.