भारत 1962 के बाद चीन से 3 बार युद्ध लड़ चुका है. 1967 में भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को सबक सिखाया था, जिसे वो अभी तक भूल नहीं पाया है. चीनी दुस्साहस का हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. वीडियो में देखें कि कैसे भारतीय सेना ने 1967 की जंग में चीन का अहंकार तोड़ा. देखें.
India defeated China in the war of 1967. But there is some exclusive and rare story that everyone is unaware of. War of 1967 tells the bravery of the Indian Army. Watch.