दुनियाभर में इस वक्त गजब की उथल पुथल मची है, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने आज अपने वित्त मंत्री को निकाल दिया. पिछले महीने पहले ही ब्रिटेन की नई सरकार ने बिना सोचे समझे टैक्स में कटौती की घोषणा की थी जिसके बाद पूरे देश की इकॉनमी बुरी तरह से बैठ गई .ब्रिटेन की तरह दुनियाभर के बड़े देशों की इकॉनमी इस वक्त खस्ता हालत में है, सिवाए भारत के. IMF यानी अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हिंदुस्तान को दुनिया की इकलौती उम्मीद बताया है.
The economy of the big countries of the world is in a dilapidated condition at the moment, except India. IMF ie International Monetary Fund has described India as the only hope of the world. Watch this video to know more.