कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैलता जा रहा है. इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बड़ा फैसला लिया है. ICMR ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी है. इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है. इसका नाम Omisure है. मिली जानकारी के मुताबिक, tata medical, Mumbai (Tata Medical & Diagnostics) की किट को मंजूरी 30 दिसंबर को मिल गई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. फिलहाल अब तक देश में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए दूसरी किट का इस्तेमाल हो रहा है. उस multiplex kit की America की Thermo Fisher द्वारा marketing की जा रही है. ये kit एस-जीन टारगेट फेलियर (SGTF) स्ट्रेटर्जी से ओमिक्रॉन का पता लगाती है. अब टाटा की जिस kit को मंजूरी दी गई है उसका नाम TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure है. देखें