एक कपल गरीब बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम कर रहा है..दरअसल, बिहार के गया जिले के कोहबरी गांव में एक कपल, गरीबों और वंचितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए स्कूल चला रहा है...पटना के रहने वाले अनिल कुमार और रेखा कुमारी की 2017 में शादी हुई थी। इसके बाद दोनों ने गांव और आसपास के इलाके के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर बाराचट्टी ब्लॉक के जंगल में स्कूल शुरू किया..बच्चे यहां सिर्फ पढ़ने ही नहीं आते बल्कि जीवन की जंग को जीतना भी सीखते हैं