आतंकवाद पर लगाम लगाने में मोदी सरकार कितनी सफल रही है? सी-वोटर ने 24-25 अप्रैल के बीच 1270 लोगों से टेलीफोन पर बात कर देश का मिजाज जाना. सर्वे में सामने आया कि 75 फीसदी लोग चाहते हैं कि सरकार उरी या पुलवामा से भी बड़ी कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ करे. सर्वे के अनुसार, 68% लोग मोदी सरकार को आतंकवाद पर लगाम लगाने में सफल मानते हैं.