scorecardresearch
 
Advertisement

Jinnah की करतूत की वजह से कैसे सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल उठा था भारत, देखें

Jinnah की करतूत की वजह से कैसे सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल उठा था भारत, देखें

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पाकिस्तान के संस्थापक जिन्न का जिक्र गलती से किया या फिर जानबूझ कर? जानकार मानते हैं कि अखिलेश की ना तो जुबान फिसली है और ना ही गलती से जिन्ना की एंट्री यूपी के चुनाव में कराई है. दरअसल, वो चुनावी रणनीति का हिस्सा है. जबकि कुछ ये भी मनाते हैं कि चुनाव से पहले जिन्ना पर अखिलेश का बयान गले की फास बन सकता है जैसे एक वक्त में आडवाणी के साथ हुआ था. इस रिपोर्ट में समझिए कि जिन्ना ने कैसे दुनिया के नक्शे पर अपनी नफरती सोच से दो मुल्कों को बांट दिया था. अतीत और आज के बीच मौजूद दशकों का कालखंड भी मोहम्मद अली जिन्ना को माफ नहीं कर सका. देखिए ये रिपोर्ट.

During the Vijay Rath Yatra in Hardoi, Uttar Pradesh, the SP chief described Jinnah as a hero of freedom like Gandhi, Nehru and Patel. Akhilesh's this remark on Muhammad Ali Jinnah has ignited political attacks. In this report, we will show you how did Jinnah divide the two countries on the world map with his hateful thinking. Watch.

Advertisement
Advertisement