केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र से होते हुए अब चक्रवाती तूफान ताऊते गुजरात पर सबसे बड़ा खतरा बन गया है. गुजरात में करीब 16 जिले ऐसे हैं, जहां पर तूफान से निपटने की हर तैयारी की गई है. गुजरात के समुद्री इलाके और उसके आसपास के जिलों में तो सबकी सांसें अटकी हैं. क्योंकि गुजरात में ताऊते तूफान को सबसे खतरनाक तूफान की कैटगरी में रखा गया है. ताऊते तूफान मुंबई के बगल से गुजर गया लेकिन गुजरात के लिए महासंकट है. इस महासंकट के बीच सवाल उठता है कि आखिर क्यों अरब सागर में इतने चक्रवाती तूफान आने लगे? ताऊते तूफान का नाम किसने रखा? इसका मतलब क्या होता है? इस वीडियो में जानें इन सवालों के जवाब.
Cyclone Tauktae intensified into an extremely severe cyclonic storm made a landfall on Gujarat coast late on Monday evening with windspeed between 150kmph and 160kmph,leaving a trail of destruction behind.While the country watches the progress of the cyclone with bated breath, the Internet is in splits over the peculiar name, Tauktae. Watch the video to know more about the cyclone.