Rajya Sabha और Lok Sabha Parliament के दो सदन हैं. लोकसभा सदस्यों का चुनाव सीधे जनता के जरिए होता है, जबकि राज्यसभा का चुनाव जनता के चुने हुए प्रतिनिधि करते हैं. राज्यसभा में अधिकतम 250 सदस्य हो सकते हैं. इनमें से अधिकतम 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नॉमिनेट कर सकते हैं. इनका नॉमिनेशन खेल, कला, संगीत जैसे क्षेत्रों से होता है. ये सब कैसे होता है इस वीडियो में समझें.