ताऊते चक्रवात पर तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र, गुजरात दमन दीव और दादर नागर हवेली राज्यों के मुख्यमंत्रियों के की. बैठक में चक्रवात से निपटने और तैयारियों की समीक्षा की और चक्रवात प्रभावित राज्यों को गृह मंत्री ने निर्देश दिए. इसके साथ ही चक्रवात के समय लोकल बॉडीज सक्रिय रहे इंडस्ट्रियल एरिया को नुकसान से बचाने के भी राज्यों को दिए गए निर्देश. ताऊते चक्रवात से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने 24 × 7 Control Room खोला. गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि किसी भी समय एयर फोर्स ,नेवी NDRF की जरूरत पड़े तो राज्य सरकार को केन्द्र हर एक स्तर पर मदद करने के लिए तैयार. देखें वीडियो.
Home Minister Amit Shah took a meeting of CMs of Maharashtra, Gujarat Daman Diu and Dadar Nagar Haveli state over preparations on the Takutae cyclone. During this, Home Minister gave several instructions to the cyclone-affected states. The Ministry of Home Affairs also opened a 24 × 7 Control Room to deal with the cyclone. Watch video.