हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का क्रेज हर किसी पर चढ़ा हुआ है। इस बीच फिल्म का खुमार बच्चों के बीच भी देखने को मिला। जिसकी वजह से बच्चों ने फिल्म के कैरेक्टर को कचरे से तैयार कर दिया। बच्चों की ये क्रिएटिविटी देख आप तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे। पुडुचेरी में स्कूल के बच्चों ने नारियल और सूखे पत्तों से अवतार फिल्म के किरदार तैयार किए हैं.