यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग में भले ही भारत ने किसी का पक्ष नहीं लिया हो, लेकिन दिल्ली में हिंदू सेना ने ‘अखंड रूस’ का समर्थन करते हुए पोस्टर्स लगाए हैं. हिंदू सेना ने ये पोस्टर्स दिल्ली के मंडी हाउस एरिया में मौजूद अलेक्सांद्र पुश्किन की मूर्ति के नीचे लगाए हैं. आजतक एक्सप्लेनर में बात अखंड रूस की. आखिरकार अखंड रूस क्या है. सोवियत यूनियन का इतिहास क्या है? सोवियत संघ कब बना? सोवियत संघ कब और क्यों टूटा? सोवियक संघ में कौन से देश शामिल थे? क्या यूक्रेन को शामिल कर रूस दोबारा सोवियत संघ स्थापिक करना चाहता है? देखें आजतक एक्सप्लेनर वीडियो.