उच्चायुक्त संजय वर्मा ने आतंकवाद को बढ़ावा मिलने पर चिंता जताई है. उनका मानना है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है, चाहे वह घरेलू वोट बैंक के लिए हो या राजनीतिक कारणों के लिए. उनका कहना है कि इस प्रोत्साहन के कारण आतंकवादी और अधिक निर्भीक हो रहे हैं और भारत के हितों को हानि पहुंचा रहे हैं. यह चिंता का विषय है कि आतंकवादी गतिविधियों की अनदेखी भारत के आने वाले समय में गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं.