मानसून से पहले ही दो खौफनाक तस्वीरें सामने आईं है. पहली तस्वीर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से. जहां रास्ते पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. वहां सड़क की मरम्मत का काम पहले से चल रहा था.. लोग तो वहां से भाग निकले लेकिन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. दूसरी तस्वीर अहमदाबाद की है, जहां भारी बारिश के बीच सड़क के बीच में एक गहरा गड्ढा बन गया. इसकी गहराई डराने वाली है.