पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का परिवार कथित सेक्स स्कैंडल में फंस गया है. देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.ये एफआईआर उनकी कुक की शिकायत पर दर्ज की गई है. कुक का दावा है कि वो रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है. ये एफआईआर होलेनरासीपुर थाने में दर्ज की गई है.