हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) ने भारत में SJ-100 यात्री विमान बनाने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'उड़ान' योजना को बड़ी ताकत मिलेगी. इस समझौते का मुख्य कारण बताते हुए कहा गया कि 'महंगा एयरक्रॉफ्ट एक बड़ी वजह है जिससे भारत अपना महत्वाकांक्षी उड़ान प्रोजेक्ट का मकसद पूरा नहीं कर पा रहा है.'