scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol: मान लेता हूं भारत के सारे CM बेईमान लेकिन PM Modi तो ईमानदार हैं ना- Ashutosh

Halla Bol: मान लेता हूं भारत के सारे CM बेईमान लेकिन PM Modi तो ईमानदार हैं ना- Ashutosh

राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष ने अदाणी मामले में सेबी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मान भी लें कि भारत के सभी मुख्यमंत्री बेईमान हैं, तो मोदी जी तो ईमानदार हैं ही. ऐसे में सीबीआई से जांच करानी चाहिए. यह वक्तव्य अदाणी मामले में व्याप्त संदेह और राजनीतिक परिदृश्य की जटिलताओं को दर्शाता है. इसमें सरकार से मांग की गई है कि इस मामले की गहन जांच के लिए उचित कदम उठाए जाएं, जिससे सच्चाई सामने आ सके.

Advertisement
Advertisement