वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद की चारदीवारी से कुछ ही दूरी पर एक चबूतरा है. इसी चबूतरे में श्रृंगार गौरी की आकृति उभरी है जिसकी पूजा की जाती है. ये ऐसी ही एक पूजा का वीडियो है, जो पुराना है. हिंदू पक्ष चाहता है उन्हें हर दिन इस तरह पूजा करने का हक मिले लेकिन पुलिस प्रशासन इसकी इजाजत नहीं देता. देखें ये वीडियो.
Watch this video to know from where Gyanvapi conflict has started and more about daily worship of idols of Hindu deities located on an outer wall of the Gyanvapi mosque.