Actor होना कोई आसान बात नहीं होती. किसी भी Bollywood Actor के लिए उसकी Film के सफल होने के अलावा भी कई जरूरी बातें होती हैं. एक Film को या फिर उसके Songs को shoot करने के लिए Actors संग उनकी Team को काफी Hardwork करनी पड़ती है. इसमें जान के जोखिम से लेकर Extreme Winter Conditions तक, हर चीज का सामना Bollywood Stars को करना पड़ता है. आज हम आपको बता रहे है ऐसे Guru Randhawa से लेकर Kajol, Shahrukh Khan, Shahid तक ऐसे ही Stars बारे में जिन्होंने जमा देने वाली ठंड में की अपनी फिल्मों और गानों की Shooting.