scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan-Taliban मुद्दे पर विपक्ष की राय के बाद रणनीति तैयार करेगी सरकार?

Afghanistan-Taliban मुद्दे पर विपक्ष की राय के बाद रणनीति तैयार करेगी सरकार?

अफगानिस्तान में लगातार बदल रहे समीकरण को लेकर हिंदुस्तान वेट एंड वॉच की स्थिति में है. लेकिन आगे की भारत की रणनीति क्या रहेगी इस पर भारत सरकार लगातार मंथन कर रही हैं, जिसे लेकर आज बड़ी बैठक होने वाली है. मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें अफगानिस्तान को लेकर मंथन होगा. ये बैठक आज 11 बजे से शुरू होगी जिसमें अफगानिस्‍तान से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत सरकार सभी दलों को ब्रीफ करेगी. मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी दलों को ताजा हालात से रूबरू कराएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

India is waiting and watching the ever-changing equation in Afghanistan. But the Government of India is also planning about the strategy going forward. An all-party meeting is going to be held today. In the meeting, the GoI will brief all the parties on the issues related to Afghanistan. External Affairs Minister S Jaishankar will tell about the latest situation. Watch this report.

Advertisement
Advertisement