गोवा में एक 17 वर्षीय छात्र पर तेजाब हमले का मामला सामने आया है. यह घटना 30 जून को नॉर्थ गोवा के धारगलिंग हाईवे पर एक बस स्टॉप पर हुई थी. ऋषभ नाम का यह छात्र बस का इंतजार कर रहा था, तभी नीलेश देसाई नाम के एक व्यक्ति ने उस पर तेजाब फेंक दिया.