ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कांटे की टक्कर चल रही है. अब तक के रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. शुरूआत में पिछड़ने के बाद टीआरएस ने तेजी बढ़त बना ली है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन धीरे-धीरे टीआरएस हावी हो गई और बीजेपी दूसरे नंबर पर खिसक गई. तीसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम है.
AIMIM ex-Mayor of GHMC, Mohammed Majid Hussain, has won from the Mehdipatnam ward. Majid played a crucial role for AIMIM winning 5 seats in the recent Bihar assembly elections.