पटियाला के कामी खुर्द गांव में घग्गर नदी का पानी घुस गया है. लगातार बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण पिछले चार दिनों से इस स्थिति का सामना कर रहे हैं. पानी घरों और खेतों में घुस गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने खुद ही मिट्टी के बांध बनाकर पानी को रोकने की कोशिश की है.