Coonoor helicopter crash में General Bipin Rawat के निधन के बाद Modi Government जल्द ही अगले Chief of Defence Staff appointment process शुरू कर सकती है. मौजूदा Indian Army Chief General MM Naravane अगले Chief of Defence Staff (CDS) बनने की रेस में सबसे आगे हैं. New CDS appointment को लेकर कई retired military commanders ने कहा कि General Naravane को शीर्ष सैन्य पद पर नियुक्त करना समझदारी होगी क्योंकि वह पांच महीने में सेनाध्यक्ष के रूप में retire हो रहे हैं. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सरकार New CDS की नियुक्ति के लिए एक छोटा पैनल तैयार करेगी जिसमें भारतीय Army, Navy और Air Force के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे. अगले दो से तीन दिनों में तीनों सेनाओं की सिफारिशों के आधार पर पैनल को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर इसे Defence Minister Rajnath Singh के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. रक्षा मंत्री द्वारा अनुमोदन के बाद, नामों को cabinet की नियुक्ति समिति द्वारा विचार के लिए भेजा जाएगा जो India के अगले Chief of Defence Staff (CDS) पर अंतिम निर्णय लेगी. सरकार CDS appointment के लिए उसी protocol का पालन करेगी जो सेना प्रमुखों की नियुक्ति के लिए निर्धारित है. CDS शक्तिशाली chief of staff committee (CoSC) के अध्यक्ष होते हैं जिसमें तीन सेना प्रमुख भी शामिल हैं.