scorecardresearch
 
Advertisement

'सर तन से जुदा' नारे से लेकर सिर कलम पर इनाम के ऐलान तक, नफरत के 4 चेहरे

'सर तन से जुदा' नारे से लेकर सिर कलम पर इनाम के ऐलान तक, नफरत के 4 चेहरे

Gauhar Chishti: गौहर चिश्ती पुलिस के शिकंजे में है. अब उसका हर लिंक पुलिस और जांच एजेंसियो के रडार पर है. 20 दिन बाद पुलिस ने गौहर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. गौहर चिश्ती ने जिस तरीके से सिर तन से जुदा के नारे खुलेआम लगवाए थे उससे साफ है कि उसका एजेंडा खतरनाक था और वो सोची-समझी साजिश के तहत काम कर रहा था. अब इस पूरे मामले में नफरत के 4 और चेहरों के नाम सामने आए हैं. देखें ये वीडियो.

Gauhar Chisti had been absconding after a video of him allegedly provoking people to raise the 'sar tan se juda' slogan at Ajmer Dargah premises went viral. Meanwhile many other seen associating with him spreading hatred. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement