गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, अमेरिका से भारत वापस लाया जा रहा है. अनमोल कई गंभीर अपराधों में शामिल था जिनमें सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या प्रमुख हैं. वो साल भर से अमेरिका में छिपा था लेकिन यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई से पकड़ा गया. भारत लाए जाने के बाद जांच एजेंसियाँ संबंधित मामलों की जांच में तेजी लाएंगी. एनआईए ने उसके ऊपर दस लाख का इनाम घोषित किया था.