भारत की विविध परंपराओं और विकास की नई कहानियाँ सामने आ रही हैं. ओडिशा के कन्जर जिले में राधा कृष्ण संकीर्तन मंडली ने कीर्तन के माध्यम से वन अग्नि के प्रति जागरूकता फैलाई है. तमिलनाडु के तंजावुर से मणि मारन जी ने तमिल पांडुलिपियों को पढ़ने की कक्षाएं शुरू की हैं, ताकि यह अनमोल धरोहर खो न जाए.