scorecardresearch
 
Advertisement

भारत से ब‍िगड़ते र‍िश्तों का बड़ा नुकसान नेपाली जनता को, बोले Nepal के पूर्व पीएम भट्टराई

भारत से ब‍िगड़ते र‍िश्तों का बड़ा नुकसान नेपाली जनता को, बोले Nepal के पूर्व पीएम भट्टराई

नेपाल की राजनीतिक परिस्थितियां इस समय अच्छी नहीं है. नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने केपी ओली की तरफ से निचले सदन के बंद करने के निर्णय को पलट दिया है. इस पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने कहा कि नेपाल की समस्या नेपाल के अंदरूनी कारणों की वजह से है न कि अन्य देशों की वजह से है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत से बनते बिगड़ते रिश्तों का सबसे बड़ा नुकसान नेपाली जनता को है. उन्होंने दोनों देशों को वार्ता के माध्यम से समस्याएं सुलझाने की अपील की है. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement