पिछले कुछ दिन से लगातार एयरलाइंस कंपनियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं...ताजा मामला स्पाइस जेट का है... यहां स्पाइस जेट की एक फ्लाइट में एक यात्री को वॉशरूम में ही पूरा सफर करने को मजबूर होना पड़ा... दरअसल, वॉशरूम का दरवाजा लॉक होने की वजह से केबिन क्रू ने यात्री को वॉशरूम में ही रहने को कहा... जिसके बाद उस यात्री ने पूरा सफर वहीं बैठकर किया... विमान की लैंडिंग के बाद इंजीनियर ने दरवाजा खोला, तब जाकर यात्री को निकाला जा सका... स्पाइस जेट का ये विमान मुंबई से बेंगलुरु जा रहा था... सोचिए एयरलाइंस कंपनियों की लापरवाही की सजा अब पैसेंजर भुगत रहे हैं... इससे पहले भी आप इंडिगो की फ्लाइट में पायलट को मुक्का मारते और मुंबई में रनवे पर यात्रियों को खाना खाते देख चुके हैं...