कर्नाटक के बेलगावी में भारी बारिश के कारण एक मंदिर में बाढ़ आ गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि मंदिर का दान पात्र खुल गया. दान पात्र में जमा हुए रुपये पानी के साथ बहने लगे. जब मंदिर से पानी निकल गया, तब मंदिर प्रबंधन ने बचे हुए रुपयों को बाहर निकाला.