पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां सतलज, व्यास, रवि और घग्घर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 23 में से 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं, जिससे 1000 से 1500 से अधिक गांव चपेट में हैं. अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.