दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर आज किसान इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और MSP समेत दूसरी मांगों पर लिखित आश्वासन के बाद वो अपने घर लौट रहे हैं. किसान इसे अपनी जीत मान रहे हैं वहीं आंदोलन को टालने का विजयी एहसास सरकार को भी हो रहा है. एक साल से भी अधिक समय तक चला किसान आंदोलन आज एक अहम परिणति पर पहुंचेगा. किसान संगठनों ने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है. लिहाज़ा, कृषि कानूनों की वापसी समेत अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डेरा डाले किसान आज अपने घर लौट जाएंगे.
Farmers are raising slogans of 'Inquilab Zindabad' on all the borders of Delhi. They are returning to their homes after the withdrawal of all three Farm laws and written assurances on other demands including MSP. Watch Video.