कृषि कानून के खिलाफ हरियाणा-पंजाब के किसानों का कूच दिल्ली की सीमा पर सिंधुु बॉर्डर तक पहुंच गया है. सिंधुु सीमा पर भारी हिंसा की तस्वीरें आ रही है. जहां आंसू गैस के गोले से लेकर पानी की बौछार तक की गई. इससे पहले किसानों का एक और जत्था हरियाणा के मुरथल से होते हुए दिल्ली के सिंधुु बॉर्डर तक आने में कामयाब रहा. सुबह से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के कदम रोकने का पुलिस ने भी पूरा इंतजाम किया था. हरियाणा के सीएम मनोहल लाल ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें. आन्दोलन इसका जरिया नहीं है. इसका हल बातचीत से ही निकलेगा.