scorecardresearch
 
Advertisement

गाजीपुर बॉर्डर: किसानों की वापसी से पहले हवन की तैयारी, 383 दिन बाद घर लौटेंगे राकेश टिकैत

गाजीपुर बॉर्डर: किसानों की वापसी से पहले हवन की तैयारी, 383 दिन बाद घर लौटेंगे राकेश टिकैत

383 दिन बाद आज गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की वापसी हो रही है. तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर लगभग खाली हो चुके हैं. लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर किसान वापसी की तारीख राकेश टिकैत ने 15 दिसंबर तय की थी. आज राकेश टिकैत सहित सभी किसान घर वापसी करेंगे. आज हवन के बाद सुबह 9 बजे राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से मोदीनगर, मेरठ,दौराला टोल प्लाजा,मंसूरपुर होते हुए सौरम और सिसौली पहुचेंगे. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

The farmers, who have been protesting at Delhi borders for more than a year, are expected to finally vacate the Uttar Pradesh border site (UP Gate) at Ghazipur on Wednesday morning. Watch the ground report.

Advertisement
Advertisement