कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों को आज सरकार से लिखित प्रस्ताव मिला, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया है. सरकार ने MSP, मंडी सिस्टम पर अपनी ओर से कुछ संशोधन सुझाए थे. किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पूरे देश में हम आंदोलन को और तेज करेंगे. किसान नेताओं के इस ऐलान के बाद हलचल बढ़ गई. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. करीब ढाई घंटे बैठक चली. सरकार के प्रस्ताव को किसान संगठनों के खारिज करने के बाद यह बड़ी बैठक हुई है. देखें वीडियो.
Home Minister Amit Shah's meeting with Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has ended. The meeting went on for two-and-a-half hours. It was held immediately after farmer leaders rejected Centre's proposal over farm laws. Watch the video for more information.