scorecardresearch
 
Advertisement

MSP पर अड़े किसान, कैसे निकलेगा समाधान?

MSP पर अड़े किसान, कैसे निकलेगा समाधान?

लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत होने जा रही है. उससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने कल दिल्ली में बैठक की और पीएम को अपनी 6 मांगों के साथ खुली चिट्ठी भेज दी. सवाल है कि क्या इस मामले पर नरम पड़ी सरकार को कुछ और झुकाने की कोशिश में हैं आंदोलनकारी किसान संगठन? पीएम मोदी के कानून वापसी के ऐलान के बाद किसान संगठनों की हलचल और तेज हो गई है. आंदोलन पर डटे किसान तो घर नहीं लौटे अलबत्ता आगे की रणनीति के लिए बैठकों का दौर तेज हो गया है. पीएम मोदी के एलान के बाद के घटनाक्रमों की कड़ी को जोड़कर देखें तो साफ है कि आंदोलनकारी किसान संगठनों और सरकार में तकरार की धार थोड़ी धीमी पड़ी है लेकिन खत्म नहीं हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Samyukt Kisan Morcha (SKM) has written an open letter to Prime Minister Narendra Modi requesting him to resume talks to resolve six pending demands of the farmers apart from waiting for withdrawal of farm laws in Parliament. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement